boltBREAKING NEWS

कार्मिक हर हाल में कार्यालय समय पर आने की आदत डालें : सीईओ

कार्मिक हर हाल में कार्यालय समय पर आने की आदत डालें : सीईओ

 
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)राज्य सरकार कि गुड गवर्नेंस नीति के सफल क्रियान्वयन की दिशा में जिले में प्रशासन द्वारा पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राहुल जैन ने पड़ासली पहुँच कर ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

जब वे यहाँ पहुंचे तब पंचायत भवन पर ताला लगा हुआ था एवं कार्मिक अनुपस्थित थे। ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो पता चला कि वे एक महत्वपूर्ण कार्य से पंचायत समिति गए हैं। इस दौरान रोजगार सहायक श्रीमती जुम्मा कंवर भी अनुपस्थित पाई गई जिस पर उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर सख्त निर्देश दिए कि सुबह 9:30 बजे हर हाल में कार्यालय पहुंचे एवं राजकीय दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख निर्देश प्रदान किए।